Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

Karnataka: आईपीएल चैंपियन टीम आरसीबी बेंगलुरू पहुंची, भव्य विजय परेड की तैयारी

आईपीएल सीजन 18 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार दोपहर बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंची। खिलाड़ियों को टीम बस में जाते हुए देखा गया। टीम बेंगलुरू में एक भव्य विजय परेड के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार है। 

ये जुलूस विधान सौधा से शुरू होगा और चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होगा। बेंगलुरू के मध्य में 1.4 किलोमीटर की विजय परेड भारतीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे शुरू होगी।