भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडेरहिल में खेला जाएगा। सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से बढ़त हासिल है।
सीरीज के चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाब्रे ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्योंकि उन्हें फ्लोरिडा में दर्शकों का भारी समर्थन मिलता है।
पारस म्हाब्रे को लॉडेरहिल में पिच का मिजाज वेस्टइंडीज से अलग दिख रहा है। उनका कहना है कि, "वेस्टइंडीज़ के मुकाबले यहां की मिट्टी काली है। यहां की मिट्टी कुछ उसी तरह की दिख रही है जैसी की उत्तर भारत के इलाके में होती है। ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट दिख रहा है। गेंद, पूरी तरह से बल्ले पर आ रही है, ये नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान भी देखने को मिला। इस पिच पर स्टोक खेलना काफी आसान होगा। इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है।"
पारस म्हाब्रे ने युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जमकर तारीफ की। उनका मानना है कि नटराजन के बाद मुकेश दूसरे ऐसे युवा गेंदबाज हैं, जो हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।