Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, अभिषेक की तूफानी पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच को सूर्यकुमार यादव की टीम बेहद आसानी से जीतने में सफल रही. जिसके बाद अब भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. इस शानदार जीत के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने अपनी बात रखी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ई़़डन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले टी20 में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 132 रन पर ऑल आउट कर दिया। 133 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपनी रणनीतियों पर बात करते हुए कहा, "टॉस जीतने के बाद जो एनर्जी टीम में थी, उसने मैच की दिशा तय कर दी. गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को बखूबी लागू किया और मैदान पर जबरदस्त एनर्जी दिखाई. बल्लेबाजी में भी हमे वही उत्साह मिला, जो हमें चाहिए था."

सूर्यकुमार ने तीन स्पिनरों के खेलने को लेकर कहा, "हमने अपनी ताकत पर विश्वास रखा. साउथ अफ्रीका में भी हमने यही रणनीति अपनाई थी. हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली, जिससे मुझे अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का मौका मिला, और तीनों स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया."