बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल उठ रहे कि ओपनिंग कौन करेगा? तीसरे नंबर पर कौन आएगा? इन सभी सवालों के जवाब भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दे दिए हैं. आइए जानते हैं पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
संजय मांजरेकर के अनुसार रोहित की गैरमौजूदगी में अभिमन्यू ईश्वरन के पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है. वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में जायसवाल ने कुल 712 रन बनाए थे. केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है.
मांजरेकर के अनुसार भारत की प्लेइंग XI: अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप