भारत और ऑस्ट्रेलिया आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे में 151 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया 84-57 से आगे है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 2-1 से आगे है।ऐतिहासिक रूप से आईसीसी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का भारत पर थोड़ा ज्यादा दबदबा रहा है, ऐसे मुकाबलों में वे 4-3 से आगे रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप नॉकआउट मैचों में अक्सर भारत पर दबदबा बनाया है। उनकी सबसे बड़ी जीत 2003 विश्व कप के फाइनल में थी। जब रिकी पोंटिंग के शानदार 140 रन की बदौलत उन्होंने 125 रनों की शानदार जीत दर्ज की।
उन्होंने सिडनी में 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत को बाहर कर दिया था, उस दौरान स्टीव स्मिथ के शतक ने जीत दर्ज की थी। 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल में भारत को हराया।
भारत के पास आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है। अपने हालिया फॉर्म और स्पिन आक्रमण की ताकत को देखते हुए भारत इस कड़े मुकाबले में आत्मविश्वास से भरा होगा।