Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

IND VS BAN: जसप्रीत बुमराह ने ढाया कहर, कर दिया ये बड़ा कमाल!

IND VS BAN: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। वैसे तो बुमराह हमेशा ही नए रिकार्ड्स बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह दसवें ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने ये कारनामा किया। 

बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम कुल 953 विकेट हैं, उन्होंने 401 मैचों में ये काम किया। तो वहीं  इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रविंचद्रन अश्विन हैं जिनके नाम कुल 744 विकेट हैं। हालांकि अश्विन के नाम इस सीरीज में, विकेटों की और बढ़ोतरी हो सकती है।

क्या है मैच का हाल
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 सितंबर को शुरु हुआ और आज इस मैच का दूसरा दिन था, जहां भारत ने अपनी दूसरी पारी खेली। पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 376 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 149 रनों पर ढेर हो गई। जहां भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, तो वहीं सिराज, आकाशदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। इस तरह भारत को 227 रनों की बढ़त मिली। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन रहा। 

किन-किन तेज गेंदबाजों ने लिए 400 या अधिक विकेट 

  • कपिल देव -687
  • जहीर खान -597
  • जवागल श्रीनाथ -551
  • मोहम्मद शमी -448
  • इंशात शर्मा -434
  • जसप्रीत बुमराह -400 

क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग 11?

भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीपक, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह 

बांग्लादेश टीम 
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा