Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

ICC Women's World Cup: स्मृति का विकेट गिरा, भारत का स्कोर 100 के पार

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच में भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के विकेट गिरने से लगा है। हालांकि क्रीज पर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना शानदार बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 100 के पार हो गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने रविवार को बारिश से विलंबित फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों की जीत के बाद अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। नवी मुंबई में दिन भर लगातार बारिश के कारण फाइनल पहले ही प्रभावित हो चुका है। दोनों टीमें अपने पहले महिला वनडे विश्व कप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। मैच अगर बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो सोमवार के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।