MI vs GT Eliminator: मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देकर खुश हैं। मैच के बाद रोहित शर्मा नेल कहा कि उन्होंने इस सीजन अब तक सिर्फ चार अर्धशतक लगाए हैं लेकिन उन्हें लगता है कि इससे ज्यादा अर्धशतक लगाने चाहिए थे।
रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर शानदार 81 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को 228 रन तक पहुंचाया, जो गुजरात टाइटंस पर 20 रन की जीत दिलाने में अहम साबित हुई। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अब एक जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 खेलेगी।
रोहित शर्मा ने कहा, "मैं एलिमिनेटर जैसे अहम मुकाबले की अहमियत को समझता हूं और ये पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन था।" रोहित इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 410 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, हालांकि वे सूर्यकुमार यादव के 673 रन से काफी पीछे हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान मिले दो जीवनदान को भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि ये जीवनदान उन्हें बड़ी पारी खेलने में मदद की और टीम को एक मजबूत और विशाल स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।
रोहित शर्मा ने कहा, "मैं ये समझने की कोशिश कर रहा था कि मैं अपना बेस्ट कैसे दूं। आज किस्मत मेरे साथ थी, तो मुझे लगा कि इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सका।"
रोहित शर्मा ने कहा, "हमें पता था कि ओस के कारण मुकाबला थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मैंने पहले भी ऐसे शॉट खेले हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वे सीधे फील्डरों के पास गए। आज किस्मत साथ थी, क्योंकि कुछ कैच छूट गए।" उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर जॉनी बेयरस्टो की भी तारीफ की और कहा कि उनकी मदद से मुंबई इंडियंस को जबरदस्त शुरुआत मिली।
रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने सालों से बेयरस्टो को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेलते देखा है। हम जानते हैं कि वे शुरूआत में अपने बल्लेबाजी से क्या कर सकते हैं। उन्होंने अपने मौके भुनाने में सफल रहे। हम हमेशा ऐसी धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद करते हैं।"
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत देने के लिए रोहित और बेयरस्टो की सराहना की। उन्होंने कहा, "जॉनी ने जिस तरह शुरुआत की। रोहित ने भी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की। अहम मुकाबलों में यही छोटे-छोटे पहलू बड़ा फर्क डालते हैं।"
हार्दिक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज की सेवाएं लेना उनके लिए खेल के किसी भी स्तर पर एक लक्जरी है। हार्दिक ने कहा, "जब भी लगता है कि मैच हाथ से निकल रहा है, बस बुमराह को गेंद थमा दो। वो मुंबई की प्रॉपर्टी प्राइस की तरह हैं। मुझे बस गेंद देनी होती है।"
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद निराशा जताते हुए कहा कि मैच के आखिरी कुछ ओवर उनकी टीम के पक्ष में नहीं गए, क्योंकि मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने नौ गेंदों में तेजतर्रार 22 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। शुभमन गिल ने कहा कि मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान छूटे कैच उनकी टीम की हार की बड़ी वजह बने।
गिल ने कहा, "आखिरी तीन-चार ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी ये एक बेहतरीन मुकाबला था। जब आप पॉवरप्ले में तीन आसान कैच छोड़ते हैं तो मैच पर पकड़ बनाना आसान नहीं होता। ऐसे में गेंदबाज़ों के लिए नियंत्रण रखना मुश्किल हो गया।"
गिल ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी आजादी दी थी कि वे खुलकर खेलें। गिल ने तीसरे विकेट के लिए बनी 84 रन की साझेदारी का जिक्र करते हुए कहा, "संदेश सीधा था, बस वो खेल खेलो जो तुम खेलना चाहते हो।"