Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, भारत की सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनीं

महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने 12 जुलाई, 2025 का दिन क्रिकेट के इतिहास में अपने नाम कर लिया है। वे मिताली राज के 333 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।

एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 36 साल की भारतीय कप्तान ने अपना 334वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इसमें 182 टी20, 146 वनडे और 6 टेस्ट मैच शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 85 अर्धशतक बनाए। हरमनप्रीत ने नाबाद 171 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

हालांकि भारत अंतिम टी20 में मामूली अंतर से हार गया, लेकिन उसने सीरीज 3-2 से जीत ली। इंग्लैंड की धरती पर भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीती है। हरमनप्रीत की कप्तानी में ये एक बड़ी उपलब्धि है।

हरमनप्रीत अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 348 मैच के साथ पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 337 मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं।