आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। पीटीआई की खबर के अनुसार, हार्दिक को मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। यानी रोहित शर्मा इस सीजन टीम की कैप्टेंसी करते हुए नजर नहीं आएंगे। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।