Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Hardik Pandya को बेटे Agastya की बर्थडे पर आई याद, लिखी इमोशनल बात

Hardik Pandya Wishes Son Agastya Birthday भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य को उनके चौथे बर्थडे पर विश किया।

उन्होंने अपने बेटे के साथ एक खास और प्यारी वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने बेटे अगस्त्य को अपना पार्टनर इन क्राइम बताया। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक का बेटे अगस्त्य के लिए प्यार देख फैंस काफी खुश हैं।

दरअसल, हार्दिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बेटे अगस्त्य को जन्मदिन विश करते हुए उन्हें अपना "पार्टनर इन क्राइम" भी बताया। हार्दिक पांड्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ाते हो! जन्मदिन की शुभकामनाएं माय पार्टनर इन क्राइम। मेरे पूरे दिल और मेरे अगू।