Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

हार्दिक पंड्या चोटिल, बॉलिंग और फील्डिंग नहीं करेंगे, विराट कोहली ने की गेंदबाजी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। गुरुवार को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉलिंग करते हुए हार्दिक का टखना मुड़ गया। इस कारण उनके बाएं टखने में चोट आई। मेडिकल टीम हार्दिक को स्कैन के लिए ले गई हैं।

हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने उस ओवर की बाकी बची हुई गेंदें डाली और विश्व कप में 8 साल बाद कोहली ने गेंदबाजी की। कोहली को गेंदबाजी करता हुए देख पुणे का स्टेडियम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हर फैंस के मुंह से सिर्फ कोहली-कोहली की आवाज निकली।