T20 WC: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि वे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जंग की तरह नहीं मानते। हालांकि वे चिरप्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ करने के लिए काफी जोश में दिख रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
राोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम नौ जून यानी रविवार को पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वे बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित हैं।
हार्दिक का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं और इनमें जज्बात का सैलाब उमड़ता है। हार्दिक को उम्मीद है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच में अच्छा खेला दिखाएंगे और जीत हासिल
करेंगे। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हराया था।