Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

हरभजन ने किया गिल की टेस्ट कप्तानी का समर्थन, इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी आक्रमण को बताया अहम

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने नए सिरे से तैयार की गई भारतीय टेस्ट टीम को अपना पूरा समर्थन दिया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे मुख्य खिलाड़ियों के बिना एक नए युग में कदम रखते हुए टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है। हरभजन का मानना ​​है कि यह दौरा शुभमन गिल के नेतृत्व वाली युवा टीम के लिए एक सुनहरा अवसर है। वह इसे भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए "नई शुरुआत" से कम नहीं मानते हैं।

अश्विन के बिना स्पिन विभाग के बारे में हरभजन सिंह ने वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे उपलब्ध विकल्पों की ओर इशारा किया। हालांकि, उन्होंने इस बात पर पूरा जोर दिया कि ज्यादा जिम्मेदारी तेज गेंदबाजों पर रहेगी। जसप्रीत बुमराह के बारे में हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई कि वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पांचों टेस्ट में खेलेंगे