Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

टेस्ट मैच में शुभमन गिल करेंगे भारत की अगुआई, बड़े बदलाव के आसार

बल्लेबाजी के स्टार शुभमन गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप दी गई। उनसे अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड के दौरे में "बड़े बदलाव" की उम्मीद है। टीम के नेतृत्व पर चयनकर्ताओं का फैसला दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद आया। शुभमन गिल की उम्र फिलहाल 25 साल है। वे मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री के बाद भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे।

साल 2020 में शुरुआत करने के बाद से गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैच में 35 के औसत से 1893 रन बनाए हैं। उनके खाते में पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैच की सीरीज में उप-कप्तानी का भार ऋषभ पंत के कंधों पर है। हालांकि 27 साल के पंत के पास कुछ ज्यादा अनुभव है। उन्होंने 43 टेस्ट मैच में 42.11 के औसत से 2948 रन बनाए हैं। साल 2018 में टीम में आने के बाद से उन्होंने छह शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।