भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर को कोहली के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को भी सलाह देनी चाहिए। दरअसल, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली से पारी की शुरुआत में कवर ड्राइव खेलने से बचने को कहा है। गावस्कर ने ये भी कहा है कि फॉर्म में लौटने के लिए कोहली 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 241 रन की पारी की केस स्टडी करें तो बेहतर होगा।
राजकुमार ने कहा, "वो 2008 से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कहना गलत होगा कि वो दो पारियों से आउट ऑफ फॉर्म हैं। उन्होंने पहले ही इस सीरीज में शतक बनाया है। कितने खिलाड़ियों ने सीरीज में शतक बनाया है? वो बहुत अच्छा खेल रहा है, दुर्भाग्य से वो आउट हो गया। लेकिन मुझे यकीन है कि वो वापसी करेगा। सुनील गावस्कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके सुझावों का हमेशा स्वागत किया जाता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो दूसरों को भी अपनी बल्लेबाजी के बारे में सुझाव देंगे।"
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे आंकड़ों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन वो जिस तरह का खिलाड़ी है, वो वापसी करेगा और मुझे लगता है कि वो इतना अच्छा खिलाड़ी है कि उसे कुछ भी कहा जा सकता है और उसकी आलोचना की जा सकती है क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी रहा है।"
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में चल रहा है। पांच मैचों की इस सीरीज में कोहली का बल्ला अब तक ज्यादा रनों की बरसात नहीं कर पाया है। ब्रिसबेन में फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे एक बार फिर फेल रहे। वो तीन रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने।
टेस्ट में विराट का खराब फॉर्म जारी है। पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक जरूर लगाया था, लेकिन उससे पहले और उसके बाद वे फेल रहे। पर्थ टेस्ट से पहले विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में छह पारियों में 91 रन बना पाए थे। वहीं पर्थ टेस्ट के बाद तीन पारियों में 21 रन ही बना सके।