Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

गौतम गंभीर ने संभाली टीम इंडिया के हेड कोच की कमान, जय शाह ने किया एलान

गौतम गंभीर को इंडियन मेंस क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। इसका ऐलान मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनकी कोचिंग में भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती और 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता।

अपने बेहतरीन खेल करियर और रणनैतिक कौशल के लिए फेमस गौतम गंभीर की नियुक्ति बहुत उम्मीदों के साथ हुई है क्योंकि इंडियन क्रिकेट नई ऊंचाइयां छूना चाहता है। 42 साल के गौतम गंभीर ने हाल ही में टीम के मेंटॉर के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी।

एक्स पर जय शाह ने लिखा, "मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श इंसान हैं।"