Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

गौतम गंभीर ने संभाली टीम इंडिया के हेड कोच की कमान, जय शाह ने किया एलान

गौतम गंभीर को इंडियन मेंस क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। इसका ऐलान मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया। गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनकी कोचिंग में भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती और 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता।

अपने बेहतरीन खेल करियर और रणनैतिक कौशल के लिए फेमस गौतम गंभीर की नियुक्ति बहुत उम्मीदों के साथ हुई है क्योंकि इंडियन क्रिकेट नई ऊंचाइयां छूना चाहता है। 42 साल के गौतम गंभीर ने हाल ही में टीम के मेंटॉर के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी।

एक्स पर जय शाह ने लिखा, "मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श इंसान हैं।"