Breaking News

UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |   ‘हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई’, राज्यसभा में बोले अमित शाह     |  

'गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है...', रवि अश्विन ने ऐसा क्यों कहा?

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसके बाद गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तकरीबन तय माना जा रहा है. बहरहाल, इससे पहले भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने गौतम गंभीर पर अपनी बात रखी है.

दरअसल, रवि अश्विन ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर फाइटर हैं. इसके अलावा वह प्रेरणास्रोत रहे हैं. टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में गौतम गंभीर ने मेरा मनोबल बढ़ाया था. साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर से संबंधित पुराने वाक्ये को याद किया.

रअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपनी किताब 'आई हैव द स्ट्रीट्स - ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी' लॉन्च की. इस मौके पर रवि अश्विन ने कहा कि मैं अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला खेल रहा था, विश्व कप (2011) से पहले पहले दो वर्षों के दौरान मैं मैदान पर केवल ड्रिंक्स लेकर जाता था,

उन्होंने शुरुआत में मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया.  इससे पहले मेरे राज्य (तमिलनाडु) से बाहर ऐसा नहीं हुआ था. रवि अश्विन ने आगे कहा कि गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है, यह सब धारणा के बारे में है, वह किसी योद्धा की तरह है जिसे हार मानना पसंद नहीं है.