Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के कोच पद से दिया इस्तीफा, अब ये दिग्गज संभालेगा कमान

पाकिस्तान के लिमिटेड ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद होने की वजह से पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसा उनकी नियुक्ति के छह महीने के अंदर ही होने जा रहा है। 56 साल के कर्स्टन को पीसीबी ने इस साल अप्रैल के एंड में मुख्य कोच नियुक्त किया था।

जानाकारी के अनुसार, कर्स्टन पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के साथ मतभेद के की वजह से पद छोड़ रहे हैं। इससे पहले, पीसीबी ने टीम के चयन से जुड़े उनके अधिकार वापस ले लिए थे। इसे ही अहम वजह माना जा रहा है। चयन अब सिर्फ सेलेक्शन कमिटी ही दिखेगी। 

कर्स्टन पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टाइटन्स के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। पाकिस्तान की लिमिडेट ओवरों की टीम को अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।टेस्ट टीम ने हाल ही में हुए तीन मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।