Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के कोच पद से दिया इस्तीफा, अब ये दिग्गज संभालेगा कमान

पाकिस्तान के लिमिटेड ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद होने की वजह से पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसा उनकी नियुक्ति के छह महीने के अंदर ही होने जा रहा है। 56 साल के कर्स्टन को पीसीबी ने इस साल अप्रैल के एंड में मुख्य कोच नियुक्त किया था।

जानाकारी के अनुसार, कर्स्टन पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के साथ मतभेद के की वजह से पद छोड़ रहे हैं। इससे पहले, पीसीबी ने टीम के चयन से जुड़े उनके अधिकार वापस ले लिए थे। इसे ही अहम वजह माना जा रहा है। चयन अब सिर्फ सेलेक्शन कमिटी ही दिखेगी। 

कर्स्टन पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टाइटन्स के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। पाकिस्तान की लिमिडेट ओवरों की टीम को अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।टेस्ट टीम ने हाल ही में हुए तीन मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।