Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के कोच पद से दिया इस्तीफा, अब ये दिग्गज संभालेगा कमान

पाकिस्तान के लिमिटेड ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद होने की वजह से पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसा उनकी नियुक्ति के छह महीने के अंदर ही होने जा रहा है। 56 साल के कर्स्टन को पीसीबी ने इस साल अप्रैल के एंड में मुख्य कोच नियुक्त किया था।

जानाकारी के अनुसार, कर्स्टन पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के साथ मतभेद के की वजह से पद छोड़ रहे हैं। इससे पहले, पीसीबी ने टीम के चयन से जुड़े उनके अधिकार वापस ले लिए थे। इसे ही अहम वजह माना जा रहा है। चयन अब सिर्फ सेलेक्शन कमिटी ही दिखेगी। 

कर्स्टन पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टाइटन्स के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। पाकिस्तान की लिमिडेट ओवरों की टीम को अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।टेस्ट टीम ने हाल ही में हुए तीन मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।