Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

Ee Sala Cup... RCB के IPL चैपिंयन बनने पर विजय माल्या ने जताई खुशी, इस तिकड़ी को किया याद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल खिताब जीतने के बाद इसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने याद किया कि कैसे 18 साल पहले युवा विराट कोहली पर उन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी और कहा कि ये महान बल्लेबाज कैसे टीम के प्रति इतने साल वफादार रहा, ये देखकर बहुत अच्छा लगा। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता। 

विजय माल्या ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जब मैने आरसीबी टीम बनाई तो ये मेरा सपना था कि आईपीएल खिताब बेंगलुरू आये। मैने युवा किंग कोहली को चुना और ये देखना सुखद है कि वह 18 साल तक आरसीबी के ही साथ रहे।’’ विजय माल्या ने 2008 में 111.6 मिलियन डॉलर (9,59,94,05,453 रूपये) में आरसीबी को खरीदा था। उन्होंने जनवरी 2008 में पहले सत्र की नीलामी में विराट कोहली को चुना और तब से कोहली इसी टीम के साथ हैं। 

विजयट माल्या ने 2016 में बैंक ऋण नहीं चुकाने के कारण टीम का मालिकाना हक खो दिया था। अब यह टीम युनाइटेड स्पिरिट्स की है। विजय माल्या ने आरसीबी के लिये कोहली के अलावा ए. बी. डिविलियर्स, क्रिस गेल, जैक्स कैलिस और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को चुना था।

विजय माल्या ने लिखा, ‘‘मैने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 ए. बी. डिविलियर्स को भी चुना था जो आरसीबी के इतिहास का अभिन्न अंग हैं। आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरू आयेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बधाई और मेरा सपना पूरा करने के लिये सभी को धन्यवाद। आरसीबी के प्रशंसक सबसे शानदार हैं और इस जीत के हकदार भी। ई साला कप बेंगलुरू बरूथे