Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

मेरे लिए यह व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, ये देश के लिए था- जेमिमा रोड्रिग्स

ICC WWC:  भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जमाया और एक रोमांचक मुकाबले में रिकॉर्ड चेज़ के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हराकर टीम को महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया।

339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 134 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंदों में 89 रन की अहम पारी खेली। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रखी।

इसके अलावा दीप्ति शर्मा (24) और ऋचा घोष (26) ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारत ने लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई, जहाँ अब उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए। ओपनर फीबी लिचफील्ड ने शानदार 93 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जबकि एलिस पेरी (77 रन, 88 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर पारी को मज़बूती दी। एशली गार्डनर ने अंत में 45 गेंदों पर 65 रन की तेज़तर्रार पारी खेली।