Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

रन-अप की शुरुआत से ही सब कुछ अजीब है, स्टीव स्मिथ ने की बुमराह की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के मुताबिक भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अनोखा गेंदबाजी एक्शन और असाधारण कौशल उन्हें ‘पूरा पैकेज’ बनाता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह भारत की अगुआई करने वाले बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने पहले टेस्ट में आठ विकेट चटकाए। इसमें पहली पारी के पांच विकेट शामिल थे, जिससे भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बताया कि बुमराह का रिलीज प्वाइंट किसी भी दूसरे गेंदबाज की तुलना में बल्लेबाजों के कम से कम एक फुट पास होता है, जिससे लेंथ चुनना मुश्किल हो जाता है। अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ, बुमराह लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।