Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

रन-अप की शुरुआत से ही सब कुछ अजीब है, स्टीव स्मिथ ने की बुमराह की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के मुताबिक भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अनोखा गेंदबाजी एक्शन और असाधारण कौशल उन्हें ‘पूरा पैकेज’ बनाता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह भारत की अगुआई करने वाले बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने पहले टेस्ट में आठ विकेट चटकाए। इसमें पहली पारी के पांच विकेट शामिल थे, जिससे भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बताया कि बुमराह का रिलीज प्वाइंट किसी भी दूसरे गेंदबाज की तुलना में बल्लेबाजों के कम से कम एक फुट पास होता है, जिससे लेंथ चुनना मुश्किल हो जाता है। अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ, बुमराह लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।