Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस खतरनाक गेंदबाज की 4 साल बाद वापसी

इंग्लैंड ने दो जुलाई से एजबेस्टन में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करके अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है। आर्चर चार साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था। 30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम में लौटे हैं।

इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जॉश टंग, क्रिस वोक्स।