Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, ईडी ने भेजा समन

Hyderabad: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को भारत के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है। सूत्रों ने कहा कि 61 साल के पूर्व संसद सदस्य को तीन अक्टूबर को यहां संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

ये जांच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचसीए में कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़ी है जिसको लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला एचसीए फंड के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक इस्तेमाल पर तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की दायर तीन एफआईआर और चार्ज शीट से जुड़ा है।