Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, ईडी ने भेजा समन

Hyderabad: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को भारत के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है। सूत्रों ने कहा कि 61 साल के पूर्व संसद सदस्य को तीन अक्टूबर को यहां संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

ये जांच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचसीए में कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़ी है जिसको लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला एचसीए फंड के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक इस्तेमाल पर तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की दायर तीन एफआईआर और चार्ज शीट से जुड़ा है।