भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक सीजफायर हो गया हो, लेकिन आईपीएल के बाकी मुकाबलों पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने आईपीएल 2025 सत्र को पूरा करने का समाधान सुझाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईसीबी ने बीसीसीआई को भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद सितंबर में आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों की मेजबानी करने की पेशकश की है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बाकी आईपीएल को यूके में कराने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि यूके में आईपीएल कराने के सभी संसाधन मौजूद हैं। 10 मई को बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से आईपीएल को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की थी।
आईपीएल पर अनिश्चितता के बादल उस वक्त छा गए थे जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हो रहा मैच बीच में ही रोक दिया गया था। दरअसल स्टेडियम से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर पठानकोट सहित पड़ोसी शहरों में ब्लैकआउट और हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी, इसी वजह से एहतियातन धर्मशाला में भी मैच रोकना पड़ा था।