Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

रणजी ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा का लचर प्रदर्शन जारी, जायसवाल भी सस्ते में पवेलियन लौटे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट में उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल की घरेलू क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी काफी निराशाजनक रही। गुरुवार को यहां जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच में ये दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

रोहित और जायसवाल पहली बार गत चैंपियन मुंबई के लिए मिलकर पारी का आगाज कर रहे थे लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही। रोहित तीन और जायसवाल चार रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। जायसवाल को जम्मू कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने पगबाधा आउट किया लेकिन रोहित जिस तरह से आउट हुए वह अधिक निराशाजनक था।

रोहित ने तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े जम्मू कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा के सुरक्षित हाथों में चली गई। उमर ने इसके बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (12) को भी पवेलियन भेजा।