IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में PBKS Vs CSK मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एमएस धोनी की आलोचना पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने की है। भज्जी को लगता है कि धोनी को 16वें ओवर से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, इस मैच में धोनी नंबर 9 पर बैटिंग करने आए, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इसके साथ-साथ धोनी (Dhoni Golden Duck) गोल्डन डक का शिकार हुए थे।
हालांकि सीएसके की टीम मैच जीतने में सफल हो गई थी लेकिन जिस तरह से धोनी अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर फैसला ले रहे हैं, उसने पूर्व क्रिकेटरों को हैरान कर दिया है। भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, यदि धोनी (MS Dhoni) को नंबर 9 पर ही खेलना है तो मैं चाहूंगा कि उनकी जगह प्लइंग इलेवन में किसी तेज गेंदबाज को मौका मिले।