Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

डेविल मलान ने खेली तूफानी शतकीय पारी, इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 365 रन का लक्ष्य

बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए हैं। टीम की ओर से डेविड मलान ने 140 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जो रूट ने 82 रन जड़े।

हसन ने पारी के 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान को बोल्‍ड किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 107 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 140 रन बनाए। मलान ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की।