Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

IND vs WI: चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से महज 58 रन दूर टीम इंडिया

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम जीत से 58 रन दूर रह गई। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (8) का विकेट जल्दी खो दिया, लेकिन केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (30) रन बनाकर नॉट आउट लौटे।

इससे पहले, वेस्टइंडीज़ ने जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) के बीच आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की ज़बरदस्त साझेदारी कर भारत को चौथे दिन जीतने नहीं दिया। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने सील्स को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को खत्म किया।

दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।