IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने करियर का दसवां शतक जड़ा। ध्रुव जुरैल के आउट होते ही पांच विकेट पर 518 रन बनाकर भारत ने पारी घोषित कर दी। इसके बाद गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के चार विकेट 140 रन पर गिर चुके थे। इनमें से तीन विकेट जडेजा ने लिए।
अब वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। फॉलोऑन से बचने के लिए वेस्टइंडीज को 178 रन और बनाने हैं। मैच के तीसरे दिन कप्तान साई होप पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। जॉन कैंपबेल का बेहतरीन कैच साई सुदर्शन ने लपक लिया।
लेकिन टैगेनारिन चंद्रपॉल (34) और एलिक अथानाज़े (41) ने 66 रन जोड़े, जिसके बाद जडेजा और कुलदीप ने जल्दी-जल्दी आउट होने का प्रयास किया। चंद्रपॉल बल्ले थर्ड मैन की तरफ़ एक रन लेने की कोशिश में केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट हो गए।
अथानाज़े ने एक यादगार शॉट खेला जब कुलदीप ने उन्हें उकसाया और गेंद मिड-विकेट पर जडेजा ने लपक ली। कप्तान रोस्टन चेज़ (0) ने जडेजा को एक आसान रिटर्न कैच थमा दिया। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो जायसवाल और गिल ने शतक जमाया जबकि साई सुदर्शन शतक से चूक गए।