Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

डेविड वार्नर ने नए साल पर दिया ऑस्ट्रेलिया को झटका, वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का एलान

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने सोमवार को एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज का तीन जनवरी से शुरु होने वाला तीसरा टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। हालांकि वार्नर ये भी कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर उनकी जरूरत होगी तो वह 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 2009 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। तब से उन्होंने 161 एकदिवसीय मैच खेले  जिसमें 22 शतक और 33 अर्द्धशतक की मदद से  6932 रन बनाए। उनका औसत 45.30 है। अब तक खेले 111 टेस्ट मैचों में वार्नर ने 44.58 की औसत से 26 शतक और 36 अर्द्धशतक के साथ 8695 रन बनाए हैं।