भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपना टेस्ट करियर पटरी पर लाने के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिसमें उनकी टीम मुंबई मंगलवार से यहां शुरू होने वाले मैच में टीएनसीए इलेवन का सामना करेगी। श्रेयस अय्यर भी मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और वो भी सत्र की शुरुआत में होने वाले इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे। अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी में खेला था।
कई स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम की अगुवाई सरफराज खान करेंगे जिनके लिए सभी टॉप खिलाड़ियों की वापसी के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। सरफराज ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।
बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मैच में सभी का ध्यान खास तौर पर सूर्यकुमार पर रहेगा जिन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था। सूर्यकुमार ने इसके बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। बुची बाबू टूर्नामेंट सूर्यकुमार और अन्य स्टार खिलाड़ियों के लिए दलीप ट्रॉफी के लिए अभ्यास का काम करेगा। दलीप ट्राफी पांच सितंबर से शुरू होगीं।
सूर्यकुमार ने अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल दलीप ट्राफी में ही खोला था। तब वो चार पारियों में केवल 71 रन बना पाए थे। सरफराज ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने पांच पारियों में 200 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
जहां तक अय्यर की बात है, तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों के बाद अभी तक सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है,जबकि जनवरी 2023 के बाद से वो 12 पारियों में महज 17.00 की औसत से 187 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर महज 35 रहा है।