Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

Women's T20 WC: बॉलिंग और फील्डिंग में अच्छा नहीं कर पाए, वेस्टइंडीज से हार के बाद इंग्लैंड टीम के कोच

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कोच जॉन लुईस ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में  वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार पर निराशा जताई है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। कोच जॉन लुईस ने कहा कि इंग्लैंड ने गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उनके मुताबिक उनकी टीम ने छह कैच छोड़े और वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेलने का श्रेय वेस्टइंडीज को दिया।

उन्होंने ये बात भी मानी कि इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से मुकाबले में कप्तान हीथर नाइट के अनुभव और लीडरशिप की कमी खली। नाइट चोट की वजह से मुकाबला नहीं खेल पाईं थीं। कोच लुईस ने इस बात पर जोर दिया कि टीम इस पर विचार करेगी कि क्या गलत हुआ और निराशाजनक हार से आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की उनके दमदार खिलाड़ियों और अच्छे क्रिकेट के लिए तारीफ की।  

लुईस ने ये भी माना कि इंग्लैंड का युवा गेंदबाजी ग्रुप इस अनुभव से सीखेगा और मजबूत होकर वापसी करेगा। हार के बावजूद लुईस ने कहा कि उन्हें टीम की कड़ी मेहनत और कमिटमेंट पर गर्व है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी परेशान हैं लेकिन एकजुट रहेंगे और एक-दूसरे का समर्थन करेंगे। 

लुईस ने स्टाफ और प्रशंसकों के समर्थन की भी तारीफ की और कहा कि ये टीम के लिए मुश्किल वक्त है लेकिन वे मिलकर इससे निपट लेंगे। लुईस ने कहा कि टीम ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि गलती कहां हुई और वो इससे आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्ल्ड कप ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें कभी-कभी चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं।