Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के एशिया कप जीतने का किया समर्थन, टीम को दीं शुभकामनाएं

Asia Cup 2025: पूर्व स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम यूएई में होने वाले एशिया कप का खिताब जीतेगी। पुजारा ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम एशिया कप जीतेंगे।" खिताब की प्रबल दावेदार भारत अब बुधवार को अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। उसने पिछले रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था।