Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के एशिया कप जीतने का किया समर्थन, टीम को दीं शुभकामनाएं

Asia Cup 2025: पूर्व स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम यूएई में होने वाले एशिया कप का खिताब जीतेगी। पुजारा ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम एशिया कप जीतेंगे।" खिताब की प्रबल दावेदार भारत अब बुधवार को अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। उसने पिछले रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था।