Breaking News

उत्तरकाशी: मजदूरों के परिजनों को सुरंग के बिल्कुल पास बुलाया गया     |   कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटी, सुप्रीम कोर्ट ने HC का आदेश पलटा     |   संजय सिंह की जमानत अर्जी पर अब 6 दिसंबर को सुनवाई     |   सुंरग में खुदाई का काम पूरा, 41 मजदूरों के पास पहुंच गई NDRF टीम, अब निकाले जाएंगे मजदूर     |   मुंबई: अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नेवी हॉस्टल में किया सुसाइड     |  

INDvs AUS: तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव, रोहित-कोहली प्लेइंग 11 में, इन 5 खिलाड़ियों को आराम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कप्तान ने बताया कि कुछ खिलाड़ी वायरल से पीड़ित है जबकि कुछ खिलाड़ियों ने घर लौटने का विकल्प चुना है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे भारत को इस तरह से अंतिम वनडे के लिए 13 खिलाड़ियों में से ही प्लेइंग XI का चयन करना होगा। गिल को जहां आराम दिया गया है वहीं एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले अक्षर पटेल पहले से ही बाहर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले हार्दिक पंड्या अपने घर लौट गए हैं। रोहित शर्मा ने कहा, कुछ खिलाड़ी वायरल से पीड़ित हैं जिससे उनके चयन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।"

शर्मा ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों को देखते हुए खिलाड़ियों का इस समय उनका घर पर रहना ठीक है। हम चाहते हैं कि विश्व कप के दौरान हर कोई तरोताजा रहे और उम्मीद है कि वे तरोताजा होकर वापस आएंगे।