Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

IPL Auction 2025: KKR की विरासत का जिम्मा कप्तान वेंकटेश पर, बोले- चुनौती स्वीकार करना पसंद

जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है। वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि वे कप्तानी की चुनौती स्वीकार करने और श्रेयस अय्यर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी केकेआर ने 2024 के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में नहीं रखने का फैसला किया था। उनकी जगह वेंकटेश को टीम में लाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बोली लगाई।

वेंकटेश ने नौ टी20 और दो वनडे मैच में भारत की नुमाइंदगी की है। आईपीएल में सबसे महंगी नीलामी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ऋषभ पंत की 27 करोड़ रुपये में रही। इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस की नीलामी 26 करोड़ 75 लाख रुपये में थी। तीसरी सबसे महंगी खरीद वेंकटेश की हुई।

श्रेयस अय्यर का आईपीएल में हमेशा से दमदार प्रदर्शन रहा है। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैच में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को देखते हुए वे आगे की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक हो सकते हैं। आईपीएल 2025 श्रेयस के लिए नया अध्याय होगा। केकेआर के साथ चार साल बिताने के बाद वे नई टीम के साथ खेलेंगे।