Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

टी20 वर्ल्ड कप में कनाडा की पहली जीत, आयरलैंड को 12 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को कनाडा और आयरलैंड के बीच मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया। कनाडा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 12 रन से हराया। ये कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत है।

कनाडाई टीम को शानदार गेंदबाजी के दम पर ये जीत मिली। टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जेरेमी गॉर्डन और डिलोन हेलिगर ने लिए। उन दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

कनाडा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 137 रन बनाए। शुरुआती झटकों से उबरते हुए कनाडा ने निकोलस किर्टन की 49 रन और श्रेयस मोवा की 37 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाज नियमित रूप से विकेट गंवाते रहे और बड़ी पार्टनरशिप ना होना टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना। जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 30) और मार्क अडार (24 गेंदों पर 34) के बीच जरूर 62 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

आखिरी दो ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रन बनाने थे, लेकिन आयरलैंड टीम नहीं बना सकीं और कनाडा ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया है।

कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज करने के बाद दो महत्वपूर्ण अंक बटोर लिए हैं। जबकि आयरलैंड ग्रुप ए में अपने दोनों मैच हार चुका है। कनाडा ने टूर्नामेंट में एक मैच जीता है और एक हारा है।