Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

RCB vs PBKS: किसके सर सजेगा IPL 2025 का ताज, आरसीबी-पंजाब में खिताब की टक्कर

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का अभियान मंगलवार को अपने चरम पर पहुंच रहा है। आखिरी मैच में आधुनिक क्रिकेट की दो महान हस्तियां आमने-सामने होंगी। एक ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बुरे दौर से गुजर रही टीम को चट्टान सी मजबूती दी है तो दूसरा टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है।

आईपीएल फाइनल में महत्वाकांक्षी रिकी पॉन्टिंग की पंजाब किंग्स का सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। रविवार रात अहमदाबाद में क्वालीफायर टू में मुंबई इंडियंस को परास्त करने के बाद पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2025 का ताज पहनने का मौका है।

आईपीएल शुरू होने के पहले से पॉन्टिंग का इरादा साफ था। पंजाब किंग्स को आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीम बनाना। उन्होंने इस मजबूती से टीम को गढ़ा कि वो एक दशक से ज्यादा समय के बाद फाइनल में पहुंच पाई।

पॉन्टिंग की भूख क्वालीफायर वन में हार के बाद सामने आई थी। उन्होंने कहा था, "अभी मुहिम अधूरी है और टीम ने अब तक कुछ भी हासिल नहीं किया है।" पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के इरादे भी कुछ ऐसे ही थे। उन्होंने कहा था, "इस हार का मतलब ये नहीं कि हम जंग हार गए।"

विराट कोहली को 18 साल से प्रतिष्ठित ट्रॉफी फख्र के साथ उठाने का इंतजार कर रहे हैं। वे जुनूनी हैं। विरोधियों को चकमा देने के लिए अपनी धार पैनी करते हैं और फाइनल में आरसीबी के जीत की इबारत लिखने के लिए बेताब हैं। कोहली ने इस सीजन में 55.81 की औसत से 614 रन बनाए हैं और अब तक फ्रैंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

ये आईपीएल का अठारहवां सीजन है। आरसीबी के लिए जीत का सपना अब भी पूरा होना बाकी है। क्रिकेट का सरताज आईपीएल में बेताज है। विराट कोहली ने दोनों प्रारूपों में आईसीसी विश्व कप, अंडर-19 विश्व कप और टेस्ट क्रिकेट जैसी हर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, लेकिन आईपीएल बाकी है। विराट कोहली के लिए ये फाइनल आईपीएल चैंपियनशिप का ताज पहनने की अर्से पुरानी भूख शांत कर विदाई लेने का है।