Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

कैमरन ग्रीन के पीठ की होगी सर्जरी, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर की वजह से सोमवार को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनकी सर्जरी होगी, जिस ठीक होने में छह महीने लगेंगे।

25 साल के सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर को पिछले महीने यूके दौरे के दौरान दर्द का अनुभव करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में समस्या का पता चला था। ग्रीन को पहले अपनी पीठ में चार स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है, लेकिन 2019 के बाद से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है।