Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

IPL 2024: अहमदाबाद में CSK और GT की टक्कर, टॉप थ्री में वापसी पर होगी चेन्नई की नजर

GT vs CSK: चोट और इंटरनेशनल कमिटमेंट की वजह से अपने टॉप गेंदबाजों की गैरमौजूदगी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को अहमदाबाद में आईपीएल के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस से दो-दो हाथ करने उतरेगी। सीएसके की टीम अंक तालिका में नंबर गेम में फंसी है। अब तक खेले 11 मैचों में उसके 12 अंक हैं। उसके लिए गुजरात के खिलाफ जीत जरूरी है क्योंकि हार का मतलब प्ले-ऑफ की उम्मीदों पर पानी फिरना हो सकता है।

जीटी के खिलाफ जीत हासिल करने पर सीएसके अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। बेहतर रन रेट के हिसाब से वे सनराइजर्स हैदराबाद से आगे होगी। फिलहाल तीन टीमों के 12-12 अंक हैं लेकिन सिर्फ सीएसके का ही पॉजिटिव नेट रन रेट है। हालांकि अहम गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में सीएसके को जीत दिलाने का दारोमदार स्पिनरों पर होगा। ऐसे में हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए कुछ अलग रणनीति बनानी होगी।

वहीं गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब साबित हुआ है। मैदान पर हर डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों का प्लॉप शो दिखा है। हेड कोच आशीष नेहरा की देखरेख में पहले दो सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जीटी इस बार अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है और अब लीग से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

शाहरुख खान, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे उसके बल्लेबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तो वहीं उसके गेंदबाज मैच में जमकर रन लुटाते दिखे हैं। गुजरात टाइटंस के पास अब खोने को कुछ नहीं हैं। ऐसे में लीग को बाय-बाय बोलने से पहले उसकी निगाहें जीत हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स का खेल बिगाड़ने पर टिक चुकी होंगी।