Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: जर्सी बदली लेकिन खेलने का अंदाज नहीं, बटलर ने RCB के खिलाफ हासिल की ये खास उपलब्धि

इंग्लैंड के जोस बटलर की जर्सी बदल गई, लेकिन खेलने का अंदाज नहीं बदला। कभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बटलर अब गुजरात टाइटंस के साथ हैं। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी के शानदार जौहर दिखाए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रजत पाटीदार की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 187.18 रहा। अंग्रेज खिलाड़ी को शुरू में थोड़ी हिचकिचाहट हो रही थी, लेकिन जल्द उन्होंने लय हासिल कर लिया। एक बार उनका बल्ला गरजना शुरू हुआ तो वे अजेय हो गए।

इस पारी के साथ अब बटलर ने 53.18 के शानदार औसत के साथ आरसीबी के खिलाफ 585 रन बना लिए हैं। नीलामी के दौरान बटलर गुजरात टाइटंस के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उनके 110 आईपीएल मैचों में 3,748 थे। ये उनका 21वां अर्धशतक था।

बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे कुछ समय तक निराश थे।