Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

बुमराह खेलेंगे सिर्फ 3 टेस्ट, कप्तानी से भी किया इनकार

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए वे सिर्फ 3 टेस्ट खेलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट वे जरूर खेलेंगे, बाकी मैचों का फ़ैसला उनकी फिटनेस और वर्कलोड के अनुसार होगा। अगर जरूरत पड़ी तो वह एक और टेस्ट खेल सकते हैं।

बुमराह ने यह भी बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने पीठ की समस्या और ज़्यादा काम के कारण इंकार कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों और सर्जनों की सलाह से ही यह निर्णय लिया। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। बुमराह का फोकस अब पूरी तरह से फिटनेस और बेहतर प्रदर्शन पर है।