Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

बुमराह खेलेंगे सिर्फ 3 टेस्ट, कप्तानी से भी किया इनकार

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए वे सिर्फ 3 टेस्ट खेलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट वे जरूर खेलेंगे, बाकी मैचों का फ़ैसला उनकी फिटनेस और वर्कलोड के अनुसार होगा। अगर जरूरत पड़ी तो वह एक और टेस्ट खेल सकते हैं।

बुमराह ने यह भी बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने पीठ की समस्या और ज़्यादा काम के कारण इंकार कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों और सर्जनों की सलाह से ही यह निर्णय लिया। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। बुमराह का फोकस अब पूरी तरह से फिटनेस और बेहतर प्रदर्शन पर है।