Breaking News

दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में हल्की बारिश के आसार     |   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे कनाडा, जी-7 समिट में लेंगे हिस्सा     |   अहमदाबाद सिविल अस्पताल से आज राजकोट ले जाई जाएगी पूर्व CM रूपाणी की पार्थिव देह     |   पटना: RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात     |   यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हल्की बारिश     |  

BGT: कप्तान बुमराह ने 11वीं बार पांच विकेट लिया, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर पहली पारी में 46 रन की बढ़त बना ली है। कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया नहीं टिक पाया।

दूसरे दिन के मैच में बुमराह ने 11वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिए। बुमराह ने 'सेना', यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों के समूह में सातवीं बार पांच विकेट लिए हैं। उनसे पहले ये मुकाम सिर्फ कपिल देव ने हासिल किया था।

कप्तान रोहित शर्मा पितृत्व अवकाश पर हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को पवेलियन भेज दिया। एलेक्स तेज रफ्तार से रन बना रहे थे।

बुमराह ने अराउंड द स्टंप आके गेंद को अंदर की ओर पटका। गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर निकली और कैरी ने कैच दे दिया। जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए।