Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

लोगों को कहने दीजिए, मैं अपना काम करता रहूंगा... जसप्रीत बुमराह ने दिया आलोचकों को जवाब

जसप्रीत बुमराह के आलोचकों को लगता था कि अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के कारण वो आठ से दस महीने के अंदर अर्श से फर्श पर आ जाएंगे लेकिन ये उनका आत्मविश्वास ही था जिससे भारतीय गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक पूरा करने में सफल रहे। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट लिए। टेस्ट मैचों में 14वीं बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने के बाद उन्होंने अपनी सफलता का राज बताया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने कई कैच छोड़े, लेकिन बुमराह ने इन गलतियों पर ध्यान न देकर आगे क्या होने वाला है इस पर ध्यान दिया। मैच के बारे में बुमराह ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ इसमें दरार पड़ सकती है। 

हेडिंग्ले स्टेडियम में तीसरे दिन स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया है। स्टंप्स के वक्त भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। क्रीज पर के. एल. राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है। के. एल. राहुल 75 गेंदों में 47 रन और गिल 10 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद हैं।