ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला तुरंत प्रभाव से ले लिया है। ये फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के ऐलान से कुछ दिन पहले ही आया है। लेकिन वो टी20आई फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।
स्टोइनिस को इस महीने के अंत में पाकिस्तान और यूएई में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन 12 फरवरी तक घोषित होने वाली अंतिम टीम में अब उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को किसी और खिलाड़ी को खोजना पड़ेगा। 35 साल का ये ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहा हैं, जहां कुछ ही समय पहले गेंदबाजी करते समय उन्हें हल्की सी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।
स्टोइनिस ने वनडे संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना शानदार सफर रहा और मैं हरे और सुनहरे रंग में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा."
स्टोइनिस ने आगे कहा, "यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही वक्त है वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर फोकस करने के लिए. रॉन (ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके सपोर्ट की सराहना की है. मैं पाकिस्तान में लड़कों का हौसला बढ़ाऊंगा."