आईपीएल 2025 में 3 जून, यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर 18 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत से आरसीबी के फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला। आरसीबी की इस जीत के बाद बेंगलुरु में एक विशेष जुलूस आयोजित किया गया, लेकिन यह जश्न का माहौल कुछ ही पलों में एक भीषण हादसे में बदल गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मृतकों की उम्र 13 से 33 वर्ष के बीच थी। सबसे कम उम्र के पीड़ित की आयु मात्र 13 वर्ष थी, जबकि सबसे अधिक उम्र 33 वर्षीय मनोज की थी। इस हादसे के शिकारों में कई छात्र-छात्राएं, कामकाजी लोग और बेंगलुरु के स्थानीय निवासी शामिल थे। 29 वर्षीय एक महिला आंध्र प्रदेश से और 17 वर्षीय कर्नाटक से आरसीबी की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। कुछ मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 वायदेही अस्पताल, 18 बोरिंग अस्पताल, 5 स्पर्श अस्पताल और 3 मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों का दम घुटने लगा या वे दबकर गिर पड़े। इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा भी की है। यह जीत एक ऐतिहासिक उपलब्धि होनी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश कई परिवारों के लिए यह दिन एक कभी न भूलने वाला दर्द बन गया है।