Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बताई वजह

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि आगामी सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके पास मजबूत स्पिन अटैक है और वे भारतीय हालात को अच्छी तरह जानते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिए आराम दिया जाना चाहिए था, तो उन्होंने कहा कि चोट खेल का हिस्सा है और खिलाड़ियों को चोट के डर से बिना वजह प्रैक्टिस से दूर नहीं रखना चाहिए।

उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के टेस्ट टीम का हिस्सा होने पर खुशी जताते हुए कहा कि पंत अच्छा खिलाड़ी है जो तीन सेशन तक बल्लेबाजी करने पर मैच को भारत के पक्ष में कर सकता है। भारत गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारत और बांग्लादेश तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।