Breaking News

वायनाड में PFI की मदद ले रही कांग्रेस- पीएम मोदी     |   महादेव बेटिंग ऐप केस: मेडिकल के बाद मुंबई के कोर्ट में पेश किए जाएंगे एक्टर साहिल खान     |   लखनऊ: गोमतीनगर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार     |   कोलकाता में महिला BJP नेता पर हमला, अस्पताल में भर्ती, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप     |   उत्तराखंड: भीमताल, रानीबाग, ज्योलीकोट सहित कई इलाकों के जंगलों में अभी भी जल रही आग     |  

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 246 रन का टारगेट दिया, फर्ग्यूसन को 3, बोल्ट और हेनरी को 2-2 सफलताएं मिलीं

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 246 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन ही बना सकी। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक के सामने बांग्लादेशी बैटर्स टिक नहीं सके। मुशफिकुर रहीम के अलावा कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा पाया। न्यूजीलैंड से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को 2-2 सफलताएं मिलीं, वहीं मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला।

शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश को संभाला। उन्होंने शाकिब अल हसन के साथ 96 रन की पार्टनरशिप की और अपनी फिफ्टी भी पूरी की। वह 66 रन बनाकर बोल्ड हुए और बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक ले जाने की उम्मीद टूटी।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में चार विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शांतो 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने आउट किया। 12वें ओवर की चौथी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने तंजीद हसन को मैट हेनरी के हाथों कैच कराया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में दो विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। ओपनर तंजीद हसन 16 पर आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया।

बांग्लादेश ने पहला विकेट इनिंग की पहली बॉल पर गवां दिया। लिट्टन दास गोल्डन डक हुए। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। ओपनर लिट्टन दास 0 पर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच आज यानी 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे। विलियमसन IPL 2023 (31 मार्च) के दौरान चोटिल हुए थे, तब से वो मैदान से दूर थे। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने दोनों मैच में टीम की कमान संभाली। 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को तो हरा दिया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।