बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार करने की वजह से मेंस टीम के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को सस्पेंड कर दिया है।
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर हाथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीबी ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस को हेड कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। सिमंस अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक ये पद संभालेंगे।