Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

वर्ल्ड कप में भारत से 7 हार पर बोले बाबर, रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारत के खिलाफ सभी सात मैचों में मिली हार पर कहा कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले बाबर ने अपनी फॉर्म, तैयारी और रणनीति पर बात की, हालांकि वे रिजवान के गाजा को सपोर्ट करने का सवाल टाल गए।

बाबर ने मैच से एक दिन पहले यानी 13 को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक जो हुआ है वह ज्यादा मायने नहीं रखता है। हमारी टीम तैयार है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

बाबर आगे बोले- मैं अपनी बात करूं तो, मैं बीती बातों के बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं और जो आने वाला है उसमें फोकस करता हूं। जहां तक इस रिकॉर्ड की बात है, तो रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। हम भी यह रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करेंगे। मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच जोरदार है। बड़ी संख्या में फैंस आ रहे हैं।